संघ कार्यालय पर झंडा फहराने जा रहे कांग्रेसियों से पुलिस ने छीना तिरंगा

संघ कार्यालय पर झंडा फहराने जा रहे कांग्रेसियों से पुलिस ने छीना तिरंगा
Share:

भोपाल : देश में बिगड़े हालात के बीच आज राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यालय जा रहे कांग्रेसियों के हाथों से तिरंगा छीन लिया गया। पहले से ही भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें 7 नंबर के पास ही रोक लिया। जब उनसे झंडा छीन लिया गया तो वो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने सभी कांग्रेसी नेताओं को सड़क रोकने पर गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस ने सोमवार को आरएसएस कार्यालय पर झंडा फहराने के लिए सेंट्रल स्कूल के गेट नंबर 2 के सामने से रैली निकाली। रैली में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान व आभा सिंह, मनोज शुक्ला समेत कई लोग शामिल थे।

पुलिस ने कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए थे। कांग्रेसियों के आगे हेलमेट, बॉडीगार्ड व लाठियां लेकर पुलिस के जवान चल रहे थे। सात नंबर पर वज्र वाहन भी खड़ी थी, जिससे पानी की बौछार करने की तैयारी की गई थी।

जैसे ही रैली 7 नंबर पर पहुंची, पुलिस ने तिरंगे को उनसे ले लिया। शुरुआत में पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानें तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -