गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर संसद में उठे सवाल, आनंद शर्मा ने कहा- अपने विरोधियों से सुरक्षा कवर..
गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर संसद में उठे सवाल, आनंद शर्मा ने कहा- अपने विरोधियों से सुरक्षा कवर..
Share:

संसद के मौजूदा सत्र में गांधी परिवार एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने का मामला उठाया. शून्यकाल के दौरान पार्टी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार ने सत्तारूढ़ रहते हुए कभी भी अपने विरोधियों से सुरक्षा कवर वापस नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के विषय को पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे होकर देखा जाना चाहिए.

जब महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर पत्रकार ने सोनिया गाँधी से पुछा सवाल, मिला ये जवाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपीजी होते हुए भी गांधी परिवार ने कई बार जोखिम उठाया था. कई अवसरों पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसपीजी की सलाह नहीं मानी. एसपीजी को बताए बिना कहीं भी चले जाना जैसे लापरवाही भरे काम किए. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सदैव एसपीजी की सलाह मानी. चाहे वो दिल्ली में रहें या फिर कहीं बाहर जाएं, हमेशा एसपीजी को लेकर गए.

सुप्रीम कोर्ट का केरल सरकार को आदेश, कहा- सबरीमाला मंदिर के लिए बनाएं अलग कानून

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बुधवार को सदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि गांधी परिवार को सबसे ज्यादा खतरा लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से था, जो अब खत्म हो चुका है.

माता वैष्‍णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये सुविधा

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 2005 से लेकर 2014 तक 18 बार गैर-बीआर वाहनों में बैठे. 2015 से 2019 तक वे दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर 1892 बार गए थे. इनमे से उन्होंने 247 बार गैर-बीआर वाहन में यात्रा की.इसके अलावा राहुल गांधी ने मोटर वाहन अधिनियम और सुरक्षा सलाह के प्रावधानों का उल्लंघन कर कुछ अवसरों पर वाहन की छत पर बैठकर यात्रा की थी.

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड और इक़बाल अंसारी का बड़ा फैसला, अयोध्या मामले को लेकर कही ये बात

देश के कानून मंत्री प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- सरकार का काम इंफ्रास्ट्रक्चर देना, न्याय देना नहीं

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच पीएम मोदी से मिले शरद पवार, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -