धारा 370: सिंधिया के बाद अब इस दिग्गज कांग्रेसी ने किया सरकार के फैसले का समर्थन
धारा 370: सिंधिया के बाद अब इस दिग्गज कांग्रेसी ने किया सरकार के फैसले का समर्थन
Share:

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने वाले ऐतिहासिक फैसले को लेकर कांग्रेस अब दो धड़ों में बंटी हुई दिखाई दे रही है. जहां एक ओर कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इसका विरोध किया है तो वहीं कई इसके समर्थन में नज़र आ रहे हैं. ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और देश के पूर्व रक्षा राज्यमंत्री सुरेश पचौरी ने भी कश्मीर से 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है.

हालांकि, उन्होंने इसकी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं, किन्तु इसे देश के हित का फैसला बताया है. जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाली धारा 370 के हटाए जाने पर सुरेश पचौरी ने कहा कि, 'मोदी सरकार का यह फैसला एक सामयिक फैसला है. हालांकि, इस धारा को हटाने की जो प्रक्रिया है वह गलत है. घाटी के पूर्व सीएम को नजरबंद करके धारा 370 और 35ए हटाई गई, जो कि गलत और अलोकतांत्रिक था.'

आपको बता दें कि सुरेश पचौरी से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया था. मोदी सरकार के निर्णय की प्रशंसा करते हुए सिंधिया ने कहा था कि, 'यह फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है और हम इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं. संवैधानिक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई सवाल भी खड़े नही होते. फिर भी ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं.'

महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा ने केशव प्रसाद और भूपेंद्र सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर गए मंत्री का हँसते हुए वीडियो वायरल, विपक्ष ने जमकर घेरा

एयरसेल-मैक्सिस मामला: चिदंबरम और कार्ति की गिरफ़्तारी पर लगी रोक 23 अगस्त तक बढ़ी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -