'ये हमारे जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा..', भाजपा सांसदों के धरने पर भड़के शशि थरूर
'ये हमारे जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा..', भाजपा सांसदों के धरने पर भड़के शशि थरूर
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि संसद में सत्ताधारी पार्टी के सांसदों का विरोध प्रदर्शन घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'भाजपा सांसदों का यहां आना घाव पर नमक रगड़ने जैसा और अकारण उकसाने वाला था। '

थारूप ने आगे कहा कि, 'यदि भाजपा को कुछ दिखाना चाहिए था तो वह है एकजुटता। मेरे सहयोगियों को एक ऐसी पार्टी ने अन्यायपूर्ण तरीके से निलंबित कर दिया, जिसने संस्थागत व्यवधान किया है।' बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में 'अशोभनीय आचरण' के लिए निलंबित किए गए विपक्ष के 12 सांसदों के संसद भवन परिसर में धरने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसदों ने उसी जगह पर जाकर अपना धरना दिया।

भाजपा सांसद अरुण सिंह, सैयद जफर इस्लाम, राकेश सिन्हा सहित कई सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष ही इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर पिछले सत्र के दौरान राज्य में हुए हंगामे की फोटो थी।  कुछ तख्तियों पर लिखा था, ''लोकतंत्र या गुंडागिरी।''

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -