कांग्रेस के महामंत्री बोले 'PM मोदी को जुमलों के लिए जाना जाता है'
कांग्रेस के महामंत्री बोले 'PM मोदी को जुमलों के लिए जाना जाता है'
Share:

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साबरमती का संत कहे जाने पर राजनीति गर्मा गई है और अब इसके लिए भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का साबरमती से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. नरेन्द्र मोदी को जुमलों के लिए जाना जाता है.

उन्होने कहा कि जब PM मोदी गुजरात के CM थे तब वहाँ अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की अनेक घटनाएं हुईं थी. जबकि साबरमती के संत कहे जाने वाले बापू का आश्रम प्रेम, अहिंसा, शांति, सर्व-धर्म समभाव और सत्य का प्रतीक रहा है.

त्रिवेदी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का बापू के मानवीय मूल्यों और सत्य-अहिंसा से कोई लेना-देना नहीं है. बापू और नरेन्द्र मोदी मे कोई समानता नहीं है. बापू सत्य के पुजारी थे और नरेन्द्र मोदी को जुमलों के लिए जाना जाता है. बापू अहिंसा के पुजारी थे. 

बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा ने एक पोस्टर लगाया था जिसमें PM मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -