कृषि बिलों पर बोले चिदंबरम- सार्वजनिक खरीद प्रणाली को तबाह कर देगा ये कानून
कृषि बिलों पर बोले चिदंबरम- सार्वजनिक खरीद प्रणाली को तबाह कर देगा ये कानून
Share:

नई दिल्ली: कृषि क्षेत्र से संबंधित तीन बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक ओर पीएम मोदी कृषि सुधार संबंधी बिलों को किसानों के लिए रक्षा कवच बता रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कृषि संबंधी बिल को लेकर सवालों की बौछार की हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे कानून से  MSP के सिद्धांत और सार्वजनिक खरीद प्रणाली तबाह हो जाएगा.

पी चिदंबरम ने एक के बाद एक ढेर सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि, ''APMC प्रणाली वास्तव में किसान के लिए एक सुरक्षा जाल है, किन्तु यह एक प्रतिबंधित बाजार है जो लाखों किसानों के लिए सुलभ नहीं है. हमें MSP और सरकारी खरीद के जरिए 'सेफ्टी नेट’ सिद्धांत को संरक्षित करते हुए कृषि उपज के लिए बाजार में विस्तार करने की जरुरत है.'' उन्होंने लिखा कि, 'मोदी सरकार द्वारा जो कानून पारित करने का प्रयास किया जा रहा है वो MSP के सिद्धांत और सार्वजनिक खरीद प्रणाली को तबाह कर देगा.'

चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'APMC कानूनों पर कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बयान को भाजपा प्रवक्ताओं ने तोड़ मरोड़ के पेश कर निराश किया. हमने मैनिफेस्टो में वादा किया था कि हम छोटे शहरों और बड़े गांवों में हजारों किसानों के बाजार बनाएंगे. एक दफा पूरा होने के बाद, APMC कानूनों को बदला जा सकता है.'

कुलभूषण जाधव को नहीं मिलेगा बाहर का वकील, पाक ने ठुकराई भारत की मांग

मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कहा- जल्द ही फेसबुक में किए जाएंगे नए बदलाव

फ्लोरिडा में हुई एक भयावह घटना, पुलिस ने मारी शख्स को गोली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -