नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के बयान के बाद पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी राफेल डील पर वायुसेना और सेना प्रमुख को बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी है. चिदंबरम ने कहा है कि किसी को भी राफेल लड़ाकू विमान की क्षमता पर शक नहीं है बल्कि सवाल तो विमान के सौदे पर हैं. ऐसे में सेना और वायुसेना प्रमुख का राफेल विमान सौदे पर बयानबाज़ी करना गलत है.
आज से शुरू हुई बैंककर्मियों की हड़ताल, पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
पी चिंदबरम ने अपने बयान में कहा है कि, "हम वायु सेना प्रमुख पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, साथ ही हम विनम्रता के साथ सेना और वायु सेना से इस बयानबाज़ी से दूर रहने का आग्रह कर रहे हैं क्योंकि विमान की क्षमता पर किसी को भी संदेह नहीं है, बल्कि सवाल विमान के सौदे पर उठाए जा रहे हैं.
NFL भर्ती : यहां युवाओं के लिए नौकरी की अपार संभावना, ट्रेनी के 78 पद हैं खाली
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वीरप्पा मोइली ने भी वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ पर झूठ बोलने के संगीन आरोप लगाए थे. मोइली ने कहा कि धनोआ ने सच को दबाने के लिए झूठ का सहारा लिया है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही धनोआ ने जोधपुर में दिए गए अपने बयान में कहा था कि राफेल सौदा देश की सुरक्षा के मामले में गेम चेंजर सिद्ध होगा. वहीं, उन्होंने राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को शानदार बताया था.
खबरें और भी:-
रुपए में आई 43 पैसे की मजबूती, जानिए आज क्या रहा भाव
सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी की चमक पड़ी फीकी
वर्ष 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड