अब कांग्रेस नेता ने भी की Howdy Modi प्रोग्राम की तारीफ, पीएम ने कहा - शुक्रिया
अब कांग्रेस नेता ने भी की Howdy Modi प्रोग्राम की तारीफ, पीएम ने कहा - शुक्रिया
Share:

 

नई दिल्ली: पीएम मोदी की मुखर विरोधी मानी जाने वाली पार्टी कांग्रेस के एक नेता मिलिंद देवड़ा ने सोमवार को अमेरिका में आयोजित किए गए पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' की प्रशंसा की और कहा है कि यह भारत की साफ्ट पॉवर कूटनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवड़ा ने इस दौरान अपने पिता अपने पिता मुरली देवड़ा को भी याद करते हुए कहा कि, 'मेरे पिता मुरलीभाई देवड़ा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में शामिल हैं।'  

मिलिंद देवड़ा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि, 'ह्यूस्टन में आपका भाषण भारत की सॉफ्ट पॉवर कूटनीति के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण रहा।' इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उनके मित्र मुरली देवड़ा द्विपक्षीय संबंध सशक्त होते देख कर खुश होते। वहीं इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'अमेरिका के साथ मजबूत रिश्तों के प्रति मेरे दोस्त दिवंगत मुरली देवड़ा जी की प्रतिबद्धता को आपने बिल्कुल सही हाइलाइट किया। दोनों देशों के बीच सशक्त हो रहे रिश्तों को देखकर वह बेहद खुश हो रहे होंगे।'

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बिना किसी भय के ईमानदारी से अपनी राय रखने के लिए मिलिंद की प्रशंसा की। आपको बता दें कि इसी रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में पीएम मोदी के लिए Howdy Modi प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जिसमे पीएम ने 50 हज़ार से अधिक भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया।

संयुक्त राष्ट्र में भाषण दे रहे थे पीएम मोदी, अचानक जा पहुंचे राष्ट्रपति ट्रम्प और फिर..

INX मीडिया मामला: इन्द्राणी की गवाही पर बोले चिदंबरम, कहा- उनका बयान विश्वसनीय नहीं

जम्मू कश्मीर: धारा 370 हटने के बाद एक्शन में मोदी सरकार, फिर खोले जाएंगे बंद पड़े 50 हज़ार मंदिर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -