लोकसभा चुनाव : लालू के जेल में होने पर कांग्रेस को है अफ़सोस, तारीफ में गढ़े कसीदे
लोकसभा चुनाव : लालू के जेल में होने पर कांग्रेस को है अफ़सोस, तारीफ में गढ़े कसीदे
Share:

पटना: बाबू जगजीवन राम की बेटी और कांग्रेस की दिग्गज नेता मीरा कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की प्रशंसा की है. इन दिनों मीरा कुमार अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र सासाराम में काफी अलर्ट दिख रही हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है जब लोकसभा चुनाव समीप हो तो नेता अपने क्षेत्र में आने लगते हैं. मीरा कुमार ने सासाराम जिले में कहा है कि लालू यादव जेल में हैं इस बात का उन्हें अफसोस है.

लोकसभा चुनाव: लालू से मिलने पहुंचे जीतन राम मांझी, सीट बंटवारे पर करेंगे चर्चा

मीरा कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में लालू यादव के जेल में कैद होने से उन्हें बेहद अफसोस हो रहा है. हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके नहीं रहने से इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. इसका कोई असर दल और गठबंधन पर नहीं पड़ेगा. मीरा कुमार ने लालू यादव की प्रशंसा करते हुए है कि वो सामाजिक इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले सबसे मजबूत और बहादुर योद्धा हैं. इस चुनाव में उनके जेल में रहने से बेहद अफसोस हो रहा है. किन्तु हम एकजुट होकर मजबूती से मैदान में उतरेंगे.

सड़क दुर्घटना में अन्नाद्रमुक सांसद का निधन, सीएम पलानिस्वामी ने जताया दुःख

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने में अब काफी कम दिन शेष हैं. वहीं, महागठबंधन में सीट विभाजन और दावेदारी को लेकर कवायद चल रही है. वहीं, मीरा कुमार इन दिनों निरंतर अपने पूराने संसदीय क्षेत्र सासाराम में दौरा कर रही हैं. चुनाव को देखते हुए मीरा कुमार अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गई हैं. हालांकि यह बात अलग है कि वे इससे पहले अपने क्षेत्र में शायद ही कभी दिखी हैं.

खबरें और भी:-

राजस्थान में बोले पीएम मोदी, हमारी लड़ाई कश्मीरियों के लिए है, न कि कश्मीर के खिलाफ

केजरीवाल का नहीं बचा कोई वजूद, कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी चुनाव- हारून युसूफ़

सहकारिता देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाता है : अमित शाह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -