पीएम मोदी के दौरे पर बोले मनीष तिवारी- जब इंदिरा गाँधी लेह गईं थीं तो पाक के दो टुकड़े हुए थे...
पीएम मोदी के दौरे पर बोले मनीष तिवारी- जब इंदिरा गाँधी लेह गईं थीं तो पाक के दो टुकड़े हुए थे...
Share:

नई दिल्ली: चीन के साथ लद्दाख सीमा पर मई के महीने से ही तनाव जारी है. इस बीच शुक्रवार को पीएम  नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह पहुंच कर हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया. पीएम मोदी ने यहां नीमू पोस्ट पर आर्मी के अधिकारियों के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी के इस दौरे पर अब कांग्रेस की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी की लेह में तस्वीर को रिट्वीट करते हुए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर की है. मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जब इंदिरा गांधी ने लेह का दौरा किया था, उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. अब देखते हैं कि पीएम मोदी क्या करते हैं?' उल्लेखनीय है कि जो तस्वीर मनीष तिवारी ने ट्वीट की है, वह 1971 की ही है. 1971 में “प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया” (PTI) ने छापी थी. इंदिरा गांधी लेह में जवानों को संबोधित कर रही थीं, जो कि गलवान घाटी से लगभग 220 किलोमीटर दूर स्थित है.

बीते दिनों गलवान घाटी में हुई घटना के बाद ये तस्वीर सुर्ख़ियों में आई थी. आपको बता दें कि 1971 में ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसके बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. बता दें कि शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे पीएम मोदी लेह पहुंचे. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे. यहां पीएम मोदी ने स्थानीय अधिकारियों से बात की और हालात का जायज़ा लिया.

कानपुर एनकाउंटर: पुलिसकर्मियों की शहादत पर सियासत तेज़, प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा

सिंधिया ने शिवराज को कहा टाइगर, दिग्गी राजा बोले- हम शेरों का शिकार किया करते थे...

कानपूर एनकाउंटर पर राहुल गाँधी के तीखे बोल, कहा- जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे होगी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -