कांग्रेस नेता बोले - जेटली जी के दावे से देश के आम आदमी का पेट नहीं  भरेगा
कांग्रेस नेता बोले - जेटली जी के दावे से देश के आम आदमी का पेट नहीं भरेगा
Share:

नई दिल्ली।  देश की राजनैतिक गलियों में पिछले कुछ दिनों से राफेल सौदे मामले को लेकर राजनैतिक सियासत गर्माती ही जा रही है। इस मुद्दे  को लेकर देश की दो प्रमुख पार्टियां लगातार  एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते ही जा रहे है। इस कड़ी में अब  कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने भी वित्त मंत्री अरुण जटेली पर अपने बयानों से हमला बोला है। 

राफेल डील: क्या पीएम देशवासियों से झूट बोल रहे हैं, जवाब दें रक्षा मंत्री- ओवैसी


दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में सरकारी समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा है कि अरुण जटेली के बड़े-बड़े दावों और लम्बे-लम्बे बयानों से देश के आम आदमी का पेट नहीं भरने वाला है। खड़गे ने अपने बयान में जेटली पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लगता है नरेंद्र मोदी ने अरुण जटेली को सिर्फ कमेंट्री करने के लिए ही रखा है। 

लगता है राहुल गाँधी अब पाकिस्तान के साथ महागठबंधन बना रहे है : अमित शाह


उल्लेखनीय है कि देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ समय पहले ही फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था जिसके उन्होंने लिखा था कि राफेल डील में रिलायंस को भागीदार बनाने में न भारत और न ही फ्रांस सरकार की दसॉल्ट की कोई भूमिका नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस चाहे कितनी ही बहसबाजी कर ले या निराधार आरोप लगाने की कितनी ही कोशिशे न कर ले राफेल लड़ाकू विमान सौदा रद्द करने का सवाल नहीं उठता।

ख़बरें और भी 

राफेल डील: कम्युनिस्ट पार्टी भी आई कांग्रेस के समर्थन में, कहा चुप क्यों हैं पीएम मोदी ?

राफेल डील विवाद : बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई में अब पकिस्तान भी उतरा

राहुल के बचाव में आये सुरजेवाला, बोले- पहले अपना ज्ञान बढ़ाये अमित शाह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -