1984 के सिख विरोधी दंगे के आरोपी टाइटलर पर शादी में हुआ हमला
1984 के सिख विरोधी दंगे के आरोपी टाइटलर पर शादी में हुआ हमला
Share:

नई दिल्ली : सिख विरोधी दंगो के आरोपी जगदीश टाइटलर पर कुछ सिख युवकों ने हमला बोल दिया है। ये हमला तब हुआ जब वो दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। सिख युवकों ने उन पर हमला किया और अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इस हमले में टाइटलर बाल-बाल बच गए और आरोपी युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि 23 साल के सहज उमंग भाटिया ने शनिवार रात महरौली के एक फार्म हाउस में टाइटलर पर शीशे का एक टुकड़ा फेंका और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस ने बताया कि टाइटलर रात 11 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उसी दौरान ये घटना हुई। टाइटलर को शीशा नही लगा और वो बच गए।

इसके बाद उन्हें उनके कार तक छोड़ा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब भाटिया से इस संदर्भ में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो या उनका परिवार का कोई भी सदस्य इस हमले का पीड़ित नही है। हमले के एक दिन पूर्व ही अदालत ने सीबीआई को टाइटलर को 1984 के सिख दंगे के आरोपी के तौर पर लगे आरोपों के खिलाफ मुकदमा जारी रखने को कहा था। इस हमले के बाद टाइटलर ने कोई भी बयान नही दिया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -