'370 पुनः लागू करे मोदी सरकार...', कृषि कानूनों की वापसी होते ही बोली कांग्रेस
'370 पुनः लागू करे मोदी सरकार...', कृषि कानूनों की वापसी होते ही बोली कांग्रेस
Share:

नई दिल्ली: कृषि कानून वापस लेने के पीएम मोदी के ऐलान पर विपक्षी नेताओं के बयानों की लाइन लगना शुरू हो गई हैं. अब जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘देर आए दुरस्त आए. लोग खासकर किसान इन कानूनों से खुश नही थे और यह बात पीएम मोदी को भी आखिर माननी पड़ी और यह कानून वापस लेने पड़े.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘जो भी असंवैधानिक कदम सरकार द्वारा उठाए गए हैं, वह सरकार को इसी तरह से वापस लेने पड़ेंगे. पीएम मोदी को लोगों की नब्ज देखनी चाहिए. लोग किस बात से खफा हैं, उसका भी ख्याल उन्हें रखना चाहिए. पीएम मोदी को जम्मू कश्मीर की आवाम की बात भी सुननी चाहिए.’ गुलाम अहमद मीर ने कहा कि, ‘कृषि कानूनों के जैसे एक रात पीएम मोदी धारा 370 को हटाने के अपने फैसले को भी वापस लेंगे, क्योंकि धारा 370 हटाए जाने से यहां की आवाम जरा भी खुश नही है.’

बता दें कि पीएम मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के आखिर में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे.’

पीएम को भगवान कहते हुए बोले राकेश सिन्हा- "राम की तरह लिया फैसला..."

'कृषि कानून वापस हुए अब जल्द ही CAA भी रद्द होगा...', PM के फैसले पर बोले ओवैसी

पीएम मोदी पर पी. चिदंबरम का तंज, कहा- "अगर अगला चुनाव हारने का डर है...."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -