'बिहार उपचुनाव के बाद भाजपा से गठबंधन कर लेगी राजद'
'बिहार उपचुनाव के बाद भाजपा से गठबंधन कर लेगी राजद'
Share:

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच दरार इतनी बढ़ गई है कि अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव के बाद राजद, भाजपा से गठबंधन कर लेगी. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से जो कि कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, वहां से राजद ने अपना प्रत्याशी उतारकर स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव को अब सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के साथ की आवश्यकता नहीं है.

भक्त चरण दास ने आगे कहा इसी वजह से राजद ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है और उपचुनाव के बाद वह भाजपा से गठबंधन कर लेगी. उन्होंने आगे कहा कि, 'राजद ने कांग्रेस के साथ ऐसा क्यों किया इसके पीछे कोई न कोई सियासी चाल अवश्य है. यह सब स्पष्ट हो गया है कि जिन ताकतों के खिलाफ हम लोग एकजुट हुए थे उसके साथ राजद उपचुनाव के बाद जाएगी. राजद को यदि कांग्रेस के 19 विधायकों की आवश्यकता नहीं है, तो फिर किसकी आवश्यकता है यह गणित की बात है.'

वहीं, कांग्रेस के आरोप पर राजद सांसद मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'भक्त चरण दास का बयान हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण दोनों है. उनको बिहार की आर्थिक, सामाजिक और सियासत के संबंध में कोई समझ नहीं है. बिहार कांग्रेस का प्रभारी पद पर होने का मतलब यह नहीं है कि भक्त चरण दास कांग्रेस की लुटिया ही डुबो दें. बिहार का प्रभारी कहलाने से पहले भक्त चरण दास को बिहार की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए.'

20 से 23 अक्टूबर तक होगी इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि होगी उपमुख्यमंत्री

जल्द आएंगी पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, 31 अक्टूबर तक जरूर कर लें ये काम

'बच्चे हैं, पी ली तो क्या हुआ..', भतीजे को छुड़वाने के लिए थाने में धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक

 
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -