पीएम मोदी 15 मिनट बिना झूठ बोले कुछ बोल कर दिखाएं- कांग्रेस
पीएम मोदी 15 मिनट बिना झूठ बोले कुछ बोल कर दिखाएं- कांग्रेस
Share:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की प्रचार प्रक्रिया में अब प्रधानमंत्री मोदी भी कूद गए है. मोदी के आते ही कर्नाटक की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. आज पीएम मोदी ने चामराजनगर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी मोदी पर पलटवार किया है. पीएम द्वारा कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को 15 मिनट तक बिना पढ़े बोलने की चुनौती दिए जाने के बाद महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुष्मिता देव ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह 15 मिनट बिना झूठ बोले कुछ बोलकर दिखाएं.

उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री के पास जय शाह, राफेल सौदा और पीयूष गोयल से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं है. राहुल गांधी जिस भी भाषा में बोलेंगे, सच ही बोलेंगे. हम किसी भी निजी हमले नहीं कर रहे हैं' इस दौरान सुस्मिता ने पीएम मोदी को घेरते हुए कई सवाल भी पूछ डाले. सुष्मिता ने पीएम मोदी से पुछा कि- क्‍या प्रधानमंत्री भ्रष्‍टाचार और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर 15 सेकेंड भी बोल सकते हैं?' 

आपको बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं, जबकि इसके नतीजे 15 मई को घोषित किए जायेगें. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार को चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर तंज कसा. उन्होंने चुटकी लेते हुआ कहा कि, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी है कि अगर वह 15 मिनट संसद में बोलेंगे तो मैं वहां बैठ नहीं पाऊंगा, लेकिन वह अगर 15 मिनट बोलेंगे यह भी बड़ी बात है.' पीएम मोदी ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए.' 

 

प्रधानमंत्री के झूठ से पर्दा उठाते भारत ये गाँव

अब नाख़ून उखाड़ेंगे बिप्लब देब

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने ट्रंप की योजनाओं को मानने से किया इनकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -