शकील अहमद ने मांगा केंद्रीय मंत्री प्रसाद का इस्तीफा
शकील अहमद ने मांगा केंद्रीय मंत्री प्रसाद का इस्तीफा
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद पर आरोप लगाया गया है कि सरकार काॅल ड्राॅप की समस्या को हल नहीं कर पा रही है। यही नहीं यह परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इसका हल सरकार खोज नहीं पा रही है। इसके लिए उन्होंने श्री रविशंकर प्रसाद को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका इस्तीफा मांगने की अपील की।हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि काॅल ड्राॅप की स्थिति लगातार बढ़ रही है। इस विभाग द्वारा इस परेशानी को रोकने में नाकामी ही हाथ लग रही है।

ऐसे में सरकार डेढ़ साल हो जाने के बाद भी इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रही है। मंत्रिमंडल के नेताओं को इसमें कोई रूचि नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी  से मंत्री श्री प्रसाद को हटाने की मांग की। हालांकि सरकार पर अहमद की इस बात का ज़रा भी असर नहीं हुआ। वे इस समस्या को रोकने में नाकाम रहे हैं। हालांकी सरकार की ओर से कहा गया है कि वे इस समस्या का हल निकाल लेंगे। दरअसल जब भी कोई व्यक्ति अपने फोन से अन्य व्यक्ति को फोन लगाता है तो व्यक्ति के फोन न उठाने पर काॅल थोड़ी सी देर में ही बंद हो जाता है और रिंगटोन सुनाई देने के स्थान पर काॅल ड्राॅप का मैसेज आता है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -