'कांग्रेस ने नहीं दिया साथ तो अकेले लड़ेंगे ..', धारा 370 पर बोले फ़ारूक़ अब्दुल्ला
'कांग्रेस ने नहीं दिया साथ तो अकेले लड़ेंगे ..', धारा 370 पर बोले फ़ारूक़ अब्दुल्ला
Share:

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर घाटी में यदि स्थिति को सामान्य करना है तो धारा-370 को बहाल करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर साथ नहीं दिया, तो हम अकेले ही अपनी मांगों के लिए आगे बढ़ेंगे. इससे पहले सोमवार को भी फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने धारा-370 वापस लेने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने की मांग के साथ संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन किया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसदों के प्रदर्शन में हसनैन मसूदी और मुहम्मद अकबर लोन भी मौजूद रहे. उन्होंने हाल ही में श्रीनगर के हैदरपोरा और रामबाग में हुई मुठभेड़ की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की. अब्दुल्ला ने पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिसमें लिखा था कि कृषि कानूनों की तरह धारा-370 भी वापस लो. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला इससे पहले कहते रहे हैं कि वे संविधान की धारा-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे को छीने जाने को वह कानूनी और संवैधानिक माध्यमों से चुनौती देते रहेंगे.

वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने कहा कि जिसने राज्य का दर्जा लिया है, वही वापस भी देगा, वो संसद ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि, 'केवल संसद ही राज्य के दर्जे को वापस दे सकती है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी संसद में और राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया है कि डिलिमिटेशन के बाद चुनाव होगा, उसके बाद राज्य का दर्जा दिया जाएगा. देश को भरोसा रखना चाहिए.'

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

CM योगी ने किया एथनॉल प्लांट का शिलान्यास, किसानों की तरक्की होगी, रोज़गार भी मिलेगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -