14 दिसंबर को कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली', इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
14 दिसंबर को कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली', इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
Share:

नई दिल्ली: महंगाई, बेरोजगारी, मंदी और किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और 
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम व कार्यकर्ता शामिल होंगे.

कांग्रेस की इस रैली में नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा भी शामिल किया गया है. कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस बिल का विरोध किया था और कहा था कि इस कानून के द्वारा मजहब के आधार पर देश को बांटने का प्रयास किया गया है. बता दें कि सोनिया गांधी ने खुद इस कानून के संसद से पारित होने पर उसे इतिहास का काला दिन बताया था. 14 दिसंबर को होने वाली 'भारत बचाओ रैली' को लेकर कांग्रेस ने देश भर से सभी लोगों को रामलीला मैदान पहुंचने की अपील की है.

कांग्रेस का दावा है कि यह ऐतिहासिक रैली होगी, कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार वास्तविक मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने में लगी है. किन्तु वो इन तमाम मुद्दों को लेकर देश में लोगों के बीच जाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि देश में इस समय मंदी की मार है, बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है और किसानों के हालात बहुत खराब है, किन्तु केंद्र सरकार इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठा रही है.

बीमार सिद्धारमैया से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम येदियुरप्पा, कर्नाटक भाजपा ने शेयर की तस्वीर

असम में सुलगी आग, सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील

संसद में उठा स्वाति मालिवाल के अनशन का मुद्दा, भावुक हुईं टीएमसी सांसद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -