हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा की बधाइयां दीजिये कुछ इस खास अंदाज में
हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा की बधाइयां दीजिये कुछ इस खास अंदाज में
Share:

1- हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा की बधाई

2- नया दिन, नयी सुबह

चलो मनाये एक साथ

है यही गुड़ी का पर्व

दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ

हैप्पी गुड़ी पड़वा

3- नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं

हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते

हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते

4- पिछली यादे गठरी में बांधकर

करे नये वर्ष का इंतज़ार

लाये खुशियों की बारात

ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुवात

हैप्पी गुड़ी पड़वा

5- वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार

हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार

ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार

मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

गुड़ी पड़वा की बधाई

6- नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष

गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष

कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार

संगीतमय सजता प्रकृति का आकार

चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ

यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ

हैप्पी गुड़ी पड़वा

7- चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ

मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां

द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात

सभी को शुभ नव वर्ष हर बार

8- गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं

गुड़ी ही विजय पताका कहलाये

पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह

इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये

हैप्पी गुड़ी पड़वा

9- मधुर संगीत का साज खिले

हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले

दिया बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व

ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष

हैप्पी गुड़ी पड़वा

10- खुशियां हो ओवरफ्लो

मस्ती कभी न हो लो

धन और शोहरत की हो बौछार

ऐसा आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

11- ऋतू से बदलता हिन्दू साल

नये वर्ष की छाती मौसम में बहार

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ

ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

12- दोस्तों गुड़ी पड़वा आया अपने साथ नया साल लाया इस नए साल में आओ मिलकर सब गले और मनाए गुड़ी पड़वा दिल से हैप्पी गुड़ी पड़वा।

13- बीते वर्ष को कर नमन, और नव वर्ष को प्रणाम करे,

गुड़ी पाड़वा मनाये खुशियों से और नई शुरुवात करे।

गुड़ी पाड़वा की बधाई !

14- आपको और आपके पुरे परिवार को गुड़ी पाड़वा की ढेर सारी शुभकामनाएं

15- आया है गुड़ी पाड़वा, नाचे हम और तुम

यही कामना इस गुड़ी पाड़वा पे मांगू,

खुशिया छाये सब ओर, दूर हो सारे ग़म।

हैप्पी गुड़ी पाड़वा !

16- प्रकृति बजाये मधुर संगीत, हर तरफ हरियाली ही मिले,

इस गुड़ी पाड़वा के पावन पर्व पर, खुशियों के दीप जले ।

गुड़ी पाड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

17- नववर्ष है आया, खुशियां सब ओर है छाई,

आप को, गुड़ी पाड़वा की ढेर सारी बधाई।

18- वृक्षों पर नए पत्ते आये है, चारो ओर हरियाली छाई है,

गुड़ी पाड़वा है आया देखो, चारो ओर खुशिया छाई है ।

गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई ।

19- घर में आये शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा हैं भाई

हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

20- हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुआत कोयल गाये हर डाल-डाल पात-पात

चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर

खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

 

इस वर्ष कब है गुड़ी पड़वा? जानिए इसका महत्व और पूजा विधि

कब है गुड़ी पड़वा, यहाँ जानिए महत्व

दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉवल कोरोनावायरस के उछाल के बीच संशोधित दिशा-निर्देश किए जारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -