कोरोना पीक पर बना असमंजस! गृहमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी अलग-अलग राय
कोरोना पीक पर बना असमंजस! गृहमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी अलग-अलग राय
Share:

भोपाल: कोरोना महामारी का कहर अब भी भारत पर बना हुआ वही इस बीच मप्र में कोरोना के नए संक्रमित मामलों की संख्या कम हो रही हैं। ऐसे में कोरोना के पीक को लेकर चर्चा तेज हो रही है। इस बीच कोरोना के पीक को लेकर सरकार भी असमंजस में नजर आ रही है। शुक्रवार को सरकार के दो मंत्रियों ने कोरोना को लेकर विरोधाभाषी बयान दिए। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पीक में 11 से 12 हजार मामले आ रहे थे। कोरोना अब रुकता जा रहा है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि यह आंकड़ों का खेल नहीं है। पीक को लेकर अंदाजे की बात नहीं कर सकते।  

वही शुक्रवार को राज्यभर में 24 घंटे में 7763 नए मामले आए हैं। इसकी खबर देते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं राज्य को बताना चाहता हूं कि कोरोना के 7763 नए मामले आए हैं। जो कि बीच में पीक में 11 से 12 हजार पहुंच गए थे तथा अब कम हो रहे हैं। जैसे सक्रीय मामलों का आँकड़ा 90 हजार के आसपास पहुंच गया था, जो अब कम होकर 67 हजार के पास आ गया है। कोरोना अब रुकता जा रहा है।

वही इसके उलट कोरोना के पीक को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने बताया कि यह आंकड़ों का खेल नहीं है। मुझे लगता है कि हम इस विवाद में पड़ें कि कब पीक आएगा। कब पीक आया। नहीं आया। पीक आएगा नहीं आएगा। इसके अंदाजे से बात नहीं की जा सकती। मेरा मानना है कि मामले अधिक हो या कम हो कोरोना अभी है। कोरोना है तो निश्चित तौर पर हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। बता दें पीक को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि जब नए मरीज कम मिलें तथा ठीक होने वाले मरीजों का आँकड़ा अधिक हो तो उसे पीक बोलते हैं। इसमें सकारात्मकता दर कम होने या स्थिर होता है।

110 किमी साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजुर्ग, रोते हुए बोला- 'पैसे नहीं हैं, कल से भूखा हूं...'

असम: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सोनितपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 14 वर्षों में एयर इंडिया ने उठाया 85,000 करोड़ रुपये का नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -