Vivo ने शुरू कर दी अपने ग्राहकों के लिए यह खास सेवा
Vivo ने शुरू कर दी अपने ग्राहकों के लिए यह खास सेवा
Share:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए स्मार्ट रिटेल प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत ग्राहक वीवो इंडिया फेसबुक पेज, वीवो ई-स्टोर या फिर 8955771110 नंबर पर एसएमएस कर स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकेंगे। वहीं, कंपनी का कहना है कि हम 30 हजार इन-स्टोर प्रमोटर और 20 हजार ऑफलाइन रिटेलर्स की मदद से ग्राहकों तक उनका स्मार्टफोन पहुंचाया जाएगा।

स्मार्टफोन की होगी होम डिलीवरी
ग्राहक फेसबुक पेज और एसएमएस के जरिए ब्रांड प्रमोटर से फोन की सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके बाद यदि ग्राहक को फोन पसंद आता है, तो प्रमोटर ग्राहक की नजदीकी रिटलर्स तक उसकी जानकारी पहुंचा देंगे। इसके जरिए ग्राहक स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। साथ ही रिटेलर्स स्मार्टफोन की होम डिलीवरी भी करेंगे। वहीं, कंपनी का मानना है कि अब लोगों को फोन खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा और इससे वायरस को रोकने में मदद भी मिलेगी।

कोरोना वायरस की वजह बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। साथ ही देश के राज्यों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए लगता है कि लॉकडाउन को 17 मई के बाद भी बढ़ाया जाएगा। हालांकि, भारत सरकार ने अब तक लॉकडाउन की समय सीमा को लेकर अन्य जानकारी साझा नहीं की है।

Airtel के ये चार प्लांस दे रहे है अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन

लॉकडाउन में खेलें ये पांच मोबाइल गेम, समय का नहीं चलेगा पता

Samsung Galaxy M21 अब मार्केट में मिलेगा इस कीमत पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -