प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
Share:

आप यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है. तो पाते है की उसमें सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान जैसे अन्य प्रश्न भी पूछे जाते है. जिनका ज्ञान होना हमारी सफलता के लिए सहायक है. कई बार तो यह भी होता है की हमारी गणित कमजोर होने की वजह से हम सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान होने से  एक अच्छा स्कोर कर पाते है. आज के इस दौर में आपने भी देखा की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में  जैसे एसएससी,रेलवे ,अन्य परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते है .

 नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
 परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
.xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल34. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई-मेल
शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? –.edu
 

ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? – सिक्किम45. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -