पढ़ें कंप्यूटर समान्य -ज्ञान और जल्द ही पाएं सफलता
पढ़ें कंप्यूटर समान्य -ज्ञान और जल्द ही पाएं सफलता
Share:

कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम बताएं ?Ans- इंटरनेट

कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को क्या कहा जाता है ?Ans- मेन्यू (Menu)

भारत का सिलिकॉन वैली कहॉ स्थिति है ?Ans- बंगलौर

कम्प्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?Ans- डॉ राजरेड्डी

रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी ?Ans- नई दिल्ली में

गणना संयन्त्र एबाकस (Abacus) का आविष्कार किस देश में हुआ था ?Ans- चीन

कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला आईसी चिप्स किसका बना होता है ? Ans- सिलिकॉन

विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रय किसे जाता है ? Ans- एडा ऑगस्टा, (अमेरिका)

वाई टू के (Y2K) की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन था ? Ans- जाम्बिया

विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश का नाम बताएं ?Ans- सं. रा. अमरीका

इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? Ans- सिंगापुर

विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ? Ans- अजय पुरी

इंटरनेट के आविष्कारक कौन माने जाते है ? Ans- डॉ. विंट सर्फ

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? Ans- 2 दिसम्बर

भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ? Ans- महाराष

कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है ? Ans- बिट्स

सूचना राजपथ किसे कहते हैं ? Ans- इंटरनेट

वह कौनसी प्रथम भारतीय पत्र/पत्रिकाएं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई ?Ans- द हिन्दु और इंडिया टुडे

इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास कौनसा है ? Ans- राइडिंग द बुलेट, लेखक-स्टीफन किंग

विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम बताएं ?Ans- एनानोवा

इंटरनेट का सम्राट किसे कहा जाता है ?Ans- मासायोशी सन को

देश की पहली अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी है ? Ans- मंत्र ऑन लाईन

ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य-ज्ञान

सरकारी नौकरी की पाने के लिए करें कुछ ऐसा

सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो अक्सर किसी न किसी परीक्षा में पूछ लिए जाते है

बैंक, रेलवे परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -