बैंकिंग परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से संबंधित ऐसे प्रश्न
बैंकिंग परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से संबंधित ऐसे प्रश्न
Share:

बैंक PO और क्लार्क स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे तो देखेगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ कब हुआ?
उत्तर -- 15 अगस्त, 1995

इंटरनेट का आरंभ 1969 में किस विभाग द्वारा अर्पानेट (ARPANET–Advanc ed Research Project Agency Net) द्वारा किया गया?
उत्तर -- अमेरिकी रक्षा विभाग

विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?
उत्तर- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)


ई -मेल (E-Mail) के जन्मदाता कौन हैं?
उत्तर- रे .टॉमलिंसन

बर्ल्ड वाइड बेव (www) के आविष्कारक कौन हैं?
उत्तर-टिम वर्नर्स-ली

एचटीटीपी (http) का फुल फॉर्म का क्या है?
उत्तर- हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hyper Text Transfer protocol)

एच टी एम ल (HTML ) का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर- हाइपर टेक्स्ट मारकप लेंगवेज ( Hyper Text Markup Language)

ई-कोर्ट (E-Court) की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन-सा है?
उत्तर- दिल्ली उच्च न्यायालय

कम्प्यूटर के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है?
उत्तर- लेडी एडा लवलेस

प्रथम विद्युत कम्प्यूटर का क्या नाम था ?
उत्तर- मार्क-I

प्रथम कम्प्यूटर गेम कौन सा था ?
उत्तर- स्पेसवार (प्रोग्रामर- स्टीव रसल)

सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज(Windows) सबसे पहले कब लॉन्च किया गया था ?
उत्तर- 10 नवंबर 1983

जाने माने सर्च इंजन याहू (Yahoo) के संसथापक कौन थे?
उत्तर- डेविड फॉलो एंड जेरी यांग (David Filo और Jerry Yang)प्रश्न 16. भारत में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली 

पहली कम्पनी कौन-सी हैं?
उत्तर- विदेश संचार निगम लि. (VDNL)

बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकाली वैकेंसी

2017 की प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -अवश्य पढ़ें

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जानिए कुछ खास

लगभग सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है कंप्यूटर के ऐसे प्रश्न

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -