मॉल और अस्पतालों में पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत
मॉल और अस्पतालों में पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत
Share:

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली में इन दिनों पार्किंग का मुद्दा गरमाया हुआ है .मॉल और अस्पतालों में आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लिए जाने की शिकायत के बाद अब साउथ एमसीडी में स्थाई समिति अध्यक्ष भुपेद्र गुप्ता अधिकारियों के साथ मॉल और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे.

उल्लेखनीय है कि साउथ एमसीडी को अस्पताल और मॉल के बेसमेंट में पार्किंग और दूसरी व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी.जबकि अस्पताल और मॉल में नक्शा पास करते समय ये नियम बनाया गया था, कि इनके बेसमेंट में गाड़ियों की निशुल्क पार्किंग होगी. इसी शर्त पर एमसीडी ने ज्यादा फ्लोर एरिया की अनुमति दी थी. इसके बावजूद अस्पताल और मॉल के बेसमेंट में पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है. यह मुद्दा इन दिनों बेहद गर्म है.

बता दें कि इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है, कि 2015 में साउथ एमसीडी द्वारा मॉल और हॉस्पिटल में फ्री पार्किंग की अधिसूचना का पालन नहीं किया जा रहा है.इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी साउथ एमसीडी को नोटिस जारी कर कोर्ट ने 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

यह भी देखें

 

लुटियंस दिल्ली के संग्रहालय में हुई चोरी

अपना काम करवाने के लिए लोगों ने दी रिश्वत : सर्वे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -