20,000 के बजट में कौन सा मोबाइल हो सकता है बेस्ट
20,000 के बजट में कौन सा मोबाइल हो सकता है बेस्ट
Share:

नई दिल्ली : आज बात करते है सैमसंग ऑन नेक्स्ट और लेनोवो z2 की जिनकी कीमत क्रमश 18,490 और 19,999 है.

बॉडी - दोनों ही मोबाइल मेटल बॉडी से लैस है लेनोवो में ब्लैक और वाइट कलर है वही सैमसंग में ब्लैक और गोल्ड है. लुक के मामले में सैमसंग ज्यादा अच्छा और प्राइम एहसास करवाता है.

डिस्प्ले - अगर आप बड़ी स्क्रीन के शौकीन है तो सैमसंग में है 5.5 इंच वही लेंओवी में 5 इंच ही मिलेगी दोनों ही फुल एचडी है. सैमसंग TFT कोटिंग के साथ आएगा जबकि लेनोवो में सुपर एमोल्ड टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे कलर ज्यादा अच्छे देखने को मिलेंगे.

परफॉरमेंस - किसी भी मोबाइल की परफॉर्मंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करती है तो लेनोवो में आपको स्नैपड्रैगन 820 मिलेगा जो की लेटेस्ट है गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है यही प्रोसेसर वनप्लस 3 में भी है. वही सैमसंग में सैमसंग का Exynos 7 Octa 7870 मिलेगा बेंचमार्क un tu tu में यह स्नैपड्रैगन 820 से पीछे है.

कैमरा - दोनी में 13 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट 8 मेगापिक्सल मिलेगा जो लगभग बराबर रिजल्ट दे रहे है.

बैटरी - लेनोवो में 3500 mAh मिलेगी वही सैमसंग में 3300 mAh है.

स्टोरेज - लेनोवो 4GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज में है जिस बढ़ाया नहीं जा सकता वही सैमसंग में 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

लेनोवो के इस फोन में होगा सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस करने वाला कैमरा, 0.05 सेकिंड में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -