style="text-align: justify;">भारत और नेपाल की जनता इस समय देश में आये भूकंप की मार में डूबा हुआ है। वहीं एक लैंस कंपनी ने इस दहशत के माहौल में अपने प्रोडक्ट को लेकर मार्केटिंग की। कंपनी ने भूकंप पर अपने प्रोडक्ट के ऑफर को SMS के द्वारा लोगों तक पहुंचाया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कंपनी की काफी आलोचना हुई। लेंस बेंचने वाली कंपनी लेंस कार्ट ने नेपाल में भूकंप आने के बाद SMS किया- विन्सेंट चेज सनग्लासेस खरीदिए यह भूकंप की तरह आपको हिला देगा।
इस तरह के लेंस ग्लासेस 500 से 3000 तक की कीमतों में मिल रहे हैं। इसको खरीदने के लिए अपने दोस्तों को भी आमंत्रित करें। लेंस कार्ट के इस भद्दे कमेंट की खूब आलोचना हुई और लोगों ने लेंसकार्ट को खूब खरीखोटी सुनाई। बाद में कंपनी ने इस संबंध में माफी भी मांग ली। कंपनी ने माफी मांगते हुए लिखा कि एसएमएस में हमारे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से हमें खेद है। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। लेंसकार्ट टीम के इस कृत्य के लिए हम क्षमा मांगते हैं।