मालदा के बाद पूर्णिया में भी भड़की हिंसा, थाने में लगाई आग
मालदा के बाद पूर्णिया में भी भड़की हिंसा, थाने में लगाई आग
Share:

पूर्णिया : अखिल भारतीय हिंदु महासभा के नेता कमलेश तिवारी के बयान का असर अब मालदा से पूर्णिया जा पहुंचा है। पिछले कई दिनों से मुस्लिम संगठन लगातार उग्र प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मालदा में खूब हंगामा हुआ और साथ ही आगजनी भी हुई और अब यही सिलसिला बिहार के पूर्णिया में शुरु हुआ है। खबरों की मानें तो तिवारी के बयान के खिलाफ गुरुवार को पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने बड़ा जूलुस निकाला।

यह जूलुस ऑल इंडिया इस्लामिक काउंसिल के बैनर तले निकाला गया। जूलुस के बाद इन लोगों ने कमलेश तिवारी का पुतला जलाया। जब ये लोग थाने में तिवारी के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर वापस आ रहे थे तभी हजारों लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़-फोड़ की।

उपद्रवियों ने थाने के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। जूलुस का नेतृत्व पूर्व विधायक मोहम्मद रुकनुद्दीन कर रहे थे। जूलुस में हजारों की संख्या में लोग थे। बवाल काफी बढ़ गया तो कलेक्टर ने आकर मोर्चा संभाला । 3 जनवरी को मालदा में भी इसी तरह का उग्र प्रदर्शन हुआ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -