गणपति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा, धारा 144 लागू
गणपति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा, धारा 144 लागू
Share:

गोंडा : गोंडा जिले के चौक इलाके में कल (बुधवार) गणपति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई और उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संभाला जिसमें 2 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय मूर्तियों को विसर्जन के लिए उतरौला रोड से राजा मोहल्‍ला की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी कुछ उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव कर दि‍या. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते ये इतनी बढ़ गई कि इससे पूरे शहर में तनाव फैल गया और गुस्‍साए लोगों ने कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एके शुक्ल और सीओ सदर अखंड प्रताप पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो गुस्‍साए लोगों ने उन पर भी पथराव कर दिया. इसमें सिटी मजिस्‍ट्रेट को भी चोटें गईं हैं. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, तब जाकर मामला पर काबू पाया जा सका. DM अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर शहर में कई जगह फोर्स लगाई गई है. साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -