मिली जानकारी में मुताबिक़ बताया जा रहा है. की देश के 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाले क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आज एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इस वर्ष यह परीक्षा 14 मई को सम्पन्न होगी.समस्त अभ्यार्थी इस परीक्षा में तैयारी के साथ उपस्थित हो,और सफलता हासिल करें.
बताया जा रहा है की इस साल क्लैट परीक्षा पटना चाणक्य नेश्नल लॉ युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई है. क्लैट यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट और जीपी यानी पोस्ट ग्रेजुएट दोनों के लिए ही किया जाता है.
इस परीक्षा का एडमिट कार्ड बाय पोस्ट भेजा जाएगा. इसे आप ऑनलाइन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है.अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्तिथि के लिए अपने साथ पहचान पत्र भी ले जाएं. जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदी.
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप लिंक पर जाएं - Clat.ac.in
12वीं के बाद या अभी भी आप कुछ नई तकनीकी में काम करना चाहते है तो - करें ये कोर्स
11 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर अब बनना चाहता है डॉक्टर
IIT में अब लड़कियों की सीटों में होगी बढ़ोत्तरी
इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाकर आप भी पाएं एक बेहतर जॉब