कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल का आखरी एपिसोड शूट किया जा चुका है। 9 जनवरी को हुई इस शूटिंग मे दर्शक और कलाकार सभी भावुक हो गए और अपने हाथो को आँखों तक जाने से नहीं रोक पाए। इस एपिसोड मे सभी कलाकारो ने आखरी क्षणो मे दर्शको की जगह पर बैठ कर शो को देखा।
आखरी एपिसोड के इस वायरल-लीक हुए वीडियो मे सबसे ज़्यादा कौन रोया है पता ही नहीं चल रहा। सभी फूट-फूट कर रो रहे है। गुत्थी के गाने पर सभी कलाकार मंच पर उपस्थित है और अपनी आँखों से आंसुओ को बहने से रोक नहीं पाते है। सभी कलाकार और दर्शकों के कार्यक्रम से लगाव के कारण आंसू निकाल रहे है। आँखे नम नहीं बल्कि आंसू छलक कर आँखों से बह रहे है।
सभी का कहना है कि बीते तीन साल ज़िंदगी के सबसे अच्छे पल थे जो दुबारा आ ही नहीं सकते। सभी कलाकारो ने दर्शकों को और दर्शकों ने भी कलाकारो को शो के लिए शुक्रिया किया। शो कर रहे कलाकारो का कहना है कि उनमे इतना ज़्यादा एक दूसरे से लगाव बन गया है कि वह जीवन भर एक दूजे का साथ नहीं छोड़ेंगे।