ऐसे बनाये रंगपंचमी पर रंगीन गुझिया
ऐसे बनाये रंगपंचमी पर रंगीन गुझिया
Share:

होली का रंग भरा त्यौहार है और ऐसे में हर कोई रंगो में रंगीन हो जाता है वही त्यौहार के इस समय में स्वादिष्ट चीजों को खाने का भी बड़ा ही मन करता है. अगर आप भी ये सोचकर परेशान है कि, इस रंगपंचमी ऐसा क्या बनाये जो बेहद ही स्पेशल रहे. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आये है रसीली रंगीन गुझिया बनाने की विधि जिसके जरिये आप इन स्वादिष्ट गुझिया का आनंद उठा सकते है. रंगीन गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले आपको इन सामग्री की जरुरत होगी.

सामग्री-

500 ग्राम मैदा, 250 ग्राम शक्कर, 125 ग्राम चने की दाल, 250 ग्राम दूध, 100 ग्राम मावा (सिंका हुआ), बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता, चारोली 10 ग्राम, मीठा रंग चुटकीभर, केसर 2 चुटकी, 6-7 पिसी छोटी इलायची, घी एवं वर्क.

बनाने की विधि-

सबसे पहले आप चने की दाल को दूध में रा‍त को गलने रख दीजिए और सुबह चार सीटी देकर कुकर में पका ली‍जिए. इसके बाद पकी हुई दाल को मिक्सी में बारीक कर लें. फिर कड़ाही में पीसी दाल और 100 ग्राम शक्कर मिलाकर मध्यम आंच पर पकाइये. इसके बाद गाढ़ा होने पर इसमें सिका मावा मिला दीजिए और मेवे की सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब मैदे में थोड़ा-सा नमक एवं एक बड़ा चम्मच घी का मोयन देकर गुनगुने पानी से गूंथिए. फिर छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पूरियां बेलिए.

इसके बाद गुझिया बनाने वाले सांचे में पूरी रखिए और मिश्रण रखिए, पूरी के किनारों पर पानी अंगुली में लगाकर फेरिए ताकि गुझिया पूरी तरह चिपक जाए. अब एक कड़ाही में घी गरम करके सब गुझियों को खस्ता होने तक तल लीजिए. इसके बाद अब बची शक्कर की चाशनी बनाकर इसमें केशरिया रंग घोलिए. फिर उसमे गुझियों को एक-एक डुबो कर एक थाली में निकालिए और चांदी का वर्क चिपकाकर सजावट कीजिए और इस तरह से बनकर तैयार है आपकी स्वादिष्ट रंगीन गुझिया....

ये भी पढ़े

रंगपंचमी पर बनाये स्वादिष्ट रंगीन बर्फी

भांग पीने से होते है ये बेहतरीन फ़ायदे

ये लजीज भांग आपकी रंगपंचमी को बना देगी और भी स्पेशल

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -