जमने लगा बर्फ, सर्द हवा से ठिठुरा शिमला

शिमला :  अभी भले ही ठंड के मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू नहीं किया हो लेकिन शिमला में न केवल बर्फ जमने लगा है वहीं सर्द तथा बर्फीली हवा से भी शिमला के लोग ठिुठुरने लगे है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नंबवर के अंतिम दिनों तक मौसम में और अधिक ठंडक पहुंच जायेगी।

अभी लाहौलस्पीति जिले के केलंग में पारा शून्य से 2.6 डिग्री बताया गया है जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य डिग्री से पारा आंका गया। क्षेत्र में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत अन्य सभी प्रमुख शहर सर्दी की चपेट में आ गये है तथा जल स्त्रोत बर्फ में बदलने का सिलसिला शुरू हो गये है।

गौरतलब है कि शिमला में विभिन्न प्राकृतिक जल स्त्रोत है तथा अब ये बर्फ में बदलने लगे है। मौसम विभागीय अधिकारियों के अनुसार चंबा जिले की पांगी घाटी में भी पारा एकदम से शून्य के नीचे पहुंच गया है तथा ठंड के कारण सामान्य जन जीवन प्रभावित होने लगा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के उपाय करने हेतु सलाह दी है।

शिमला में होगा प्रियंका के सपनों का घर

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -