उड़ान की वजह से मुश्किल में आई स्मृति
उड़ान की वजह से मुश्किल में आई स्मृति
Share:

मेरठ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। दरअसल उड़ान नामक एक कार्यक्रम को लेकर ऐसा हुआ है। इस कार्यक्रम को लेकर आरोप लगाए गए थे कि उड़ान कार्यक्रम का प्रसारण बगैर अनुमति के हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज हुआ है।

इस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी को मत देने की अपील की। मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उड़नदस्ता प्रभारी मजिस्ट्रेट जितेंद्र बालियान द्वारा तहरीर दर्ज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मेरठ क्षेत्र में सिवालखास विधानसभा के उड़नदस्ता प्रभारी जितेंद्र बालियान ने विरोध किया और मांग की कि जो कार्यक्रम चल रहा है उसके दस्तावेज दिखाए जाऐं।

ऐसे में जब आयोजक और विवेक रस्तोगी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए तो फिर उड़नदस्ता प्रभारी द्वारा आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि इस मामले में भाजपा और आयोजकों के पक्षकारों व समर्थकों ने कहा कि आयोजन में कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।

इतना ही नहीं भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि प्रसारण की अनुमति ली गई थी। इस मामले में धारा 188, 171 ज के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। उत्तरप्रदेश में विधानसभा 2017 के तहत संभवतः यह आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का पहला मामला है।

सियाचिन पहुंचकर सैनिकों को बांधी स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रक्षाबंधन पर जाऐंगी

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -