Jul 07 2016 08:08 PM
हाथरस। बुधवार को पूर्वोतर रेलवे पर मथुरा की ओर स्पेशल ट्रेन के दो कोच दिखाई जाते दिखे। व्हाइट कलर की फुली एसी ट्रेन को जाते देख लोग भी अचरज हो गए। दरअसल इससे पहले किसी ने ऐसी ट्रेन नहीं देखी थी। यह ट्रेन बरेली से मथुरा की ओर जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन की कोच को स्पेन से मंगवाया गया है।
इन कोचों का ट्रायल मथुरा से पलवल के बीच होना था। दोपहर के ढाई बजे ट्रेन सिटी स्टेशन पहुंची। दरअसल जब ट्रेन गुजर रही थी तब क्रटसिंग के कारण कुछ मिनटों के लिए यहां ठहरी।
इन ट्रेनों के कोट भारतीय ट्रेनों से अलग थे, इसलिए लोगों का ध्यान खींच गया। चूंकि कोच फुली एसी थे, इसलिए गेट नहीं खुले और लोग अंदर से ट्रेन को नहीं देख पाए। ट्रेन जहां से गुजरी लोग देखते रह गए।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED