सीओए ने आईसीसी को दी नसीहत, निजी मामलों में न दें दखल
सीओए ने आईसीसी को दी नसीहत, निजी मामलों में न दें दखल
Share:

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों को मानने से इनकार कर दिया है। सीओए ने कहा कि आईसीसी से कहा है कि हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों को बीसीसीआई नहीं मानेगा क्योंकि अमिताभ चौधरी भारत के अधिकृत प्रतिनिधि नहीं थे. चौधरी को सीओए ने आईसीसी की बैठक में भाग लेने से रोका था लेकिन उन्होंने शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली आईसीसी के न्यौते पर नीतिगत फैसलों के लिये मतदान में भाग लिया।

आईसीसी बोर्ड ने अगले आठ साल के चक्र के लिए दो टी20 विश्व कप और 50 ओवरों के दो विश्व कप के अलावा अतिरिक्त वैश्विक टूर्नामेंट (50 ओवरों के प्रारूप में छह देशों का टूर्नामेंट) को मंजूरी दी थी. सदस्यों ने हर तीन साल में वनडे विश्व कप कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। सीओए ने तल्ख लहजे में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी को लिखे पत्र में कहा, ‘सीओए आईसीसी की बैठक में अमिताभ चौधरी को बीसीसीआई का अधिकृत प्रतिनिधि नहीं मानता. बीसीसीआई उनके द्वारा बीसीसीआई की ओर से लिए गए किसी फैसले को नहीं मानता और ना ही आईसीसी के किसी फैसले को मानने के लिए बाध्य है।

क्रिकेट स्टार वीरेंदर सहवाग के जन्मदिन में जाने उनके लक्ज़री कारो का कलेक्शन

'हिटमैन' रोहित ने बनाया महा-रिकॉर्ड, महानतम बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे...

तीन साल के बाद रहाणे के बल्ले से निकला शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी सेंचुरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -