दलितों का घर फूंकने के मामले में 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज
दलितों का घर फूंकने के मामले में 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Share:

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है. जहाँ दलितों का घर फूंकने के मामले में सरायख्वाजा थाने में करीब 80 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में 57 लोग नामजद हैं. वहीं इस मामले में गंभीर रुख अख्तियार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर रासुका लगाने के आदेश दिए है. सामने ने वाली जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीएम योगी ने मुख्य आरोपी नूर आलम और जावेद सिद्दीकी समेत सभी आरोपियों पर तत्काल रासुका लगाने का आदेश दिया है.

केवल इतना ही नहीं थानेदार के ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए पीड़ित दलितों को तत्काल आवास समेत अन्य सरकारी मदद देने का निर्देश दिए गए है. आप सभी को हम यह भी बता दें मामले में अब तक 35 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जी दरअसल जौनपुर के सरायख्वाजा थाना के भदेठी गांव के रहने वाले राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इसमें उन्होंने पहले बकरी चराने को लेकर विवाद में उनके वह उनके भाई के साथ मारपीट किए जाने, फिर देर रात उनके घरों पर हमला करने का आरोप लगाया है. इस मामले में उनका कहना है कि 57 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों ने उनके घरों पर हमला किया और आग लगा दी. इसी के साथ इसमें कई लोग घायल हो गए, वहीं 10 घरों का सामान जलकर राख हो गया. आप सभी को बता दें कि आगजनी में बकरी और भैंस की पड़िया भी जलकर मर गई.

इन धाराओ में दर्ज किया गया मुकदमा - मामले में पुलिस धारा 147, 148, 149, 307, 452, 323, 504, 506, 436, 427, 429, 34, 188, 269 के अलावा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7, एससी/एसटी एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनयिम 1984 की धारा 3, महामारी अधिनियम, 1897 की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनयिम 2005 की धारा 51 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं आरोपियों के नाम सुफियान, उस्मान, फैज, अन्जर, सानउल्ला, फलीम अहमद, आफताब आलम, रजी, अबू तालिब, नासिर, मिस्टर, साताब, फैज, लुकमान अहमद, मोहम्मद कैफ, फरीद, लकीउद्दीन, नसीमुद्दीन, अब्दुल रहीम, अब्दुल्ला, जीशान, नीरूद्दीन, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, मोहम्मद जफर, मोहम्मद आजम, अब्दुल रब, मोहम्मद सउद, आफताब, मोहम्मद आदिल, इरशाद, सफहद, अबु महमद, मोहम्मद जैद, नवीब, लारेब, सरफराज, रेहान, कमुरुद्दीन, आसिफ, वसीम, विक्की, सलमान, कमरू, मुजाहिद, अरमान, दानिश, अरमान, अरमान पुत्र हफीज, अरमान पुत्र भोनू, असरफ, जुबैर, इरसाफु, ताबिस, सद्दाम, फैजान, अदनान, वसीम और 20 से 25 अज्ञात है.

महिला सिपाही संग सिपाही ने ही किया गंदा काम

4 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा, अब न्याय के लिए भटक रही है बिन ब्याही मां!

देवर की शादी के दिन भाभी ने लगाया रेप का आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -