कोरोना: अलीगढ़ में बोले सीएम योगी- जीवन और जीविका को बचाने के लिए हरसंभव कोशिशें जारी
कोरोना: अलीगढ़ में बोले सीएम योगी- जीवन और जीविका को बचाने के लिए हरसंभव कोशिशें जारी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल में प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तीव्र है, मगर यह खतरनाक नहीं है। सरकार तीसरी लहर पर लगातार नजर रखे हुए हैं। जीवन और जीविका को बचाने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। हमने पहली और दूसरी लहर को भी देखा है। इस बार ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों की कोई कमी नहीं है। लोग संक्रमित हो रहे हैं, मगर वे जल्द ही और घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के घर पर आइसोलेशन का प्रबंध नहीं है, वह अस्पताल आ रहे हैं। उन्हें इलाज दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशन में यूपी सरकार कोरोना को काबू करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मै दूसरी लहर के दौरान भी अलीगढ़ आया था और आज शनिवार को दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाएं अच्छी है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव को बुजुर्ग, बच्चे व गर्भवती महिलाएं जरुरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।  बाहर जाने वाले मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें।
साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।

सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ में 96 फीसद लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ और 57 फ़ीसदी को दूसरी डोज लग चुकी है। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए हर व्यक्ति टीकाकरण पूरा करवा ले। टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी और इससे मौतें भी हो रही थी, मगर इस बार स्थिति नहीं है। 

NCP सांसद अमोल कोल्हे ने फिल्म में निभाई 'गोडसे' की भूमिका, मचा बवाल

ओडिशा पंचायत चुनाव: 2.29 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल

कांग्रेस ने जितिन प्रसाद को भाजपा में जाने से क्यों नहीं रोका ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -