भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवारों को क्यों नहीं दिया टिकट ? सीएम योगी ने दिया जवाब
भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवारों को क्यों नहीं दिया टिकट ? सीएम योगी ने दिया जवाब
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार ने धर्म के आधार पर कभी पक्षपात नहीं किया और जो लाभ हिंदुओं को मिल रहे हैं, वही मुस्लिमों को भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार का लाभ दोनों समुदायों को मिला है। हिंदुओं की बेटियां सुरक्षित हुई हैं, तो मुसलमान बेटियां भी सुरक्षित हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि राज्य की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है, मगर कई योजनाओं में 35 फीसदी लाभ ले रहे हैं। उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया है कि भाजपा ने क्यों विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। मुस्लिम वर्ग में योगी सरकार को लेकर असुरक्षा की भावना क्यों है? इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि, 'उनकी (मुस्लिमों की) उद्दंडता और अराजकता को रोका गया है। वरना जितने भी सभ्य और संभ्रात मुस्लिम समाज से जुड़े लोग हैं, वे सरकार के काम से प्रसन्न हैं।

सीएम योगी ने कहा कि यदि सुरक्षा हिंदू बेटी को मिली है, तो मुस्लिम बेटी को भी मिली है। हिंदू महिला को सुरक्षा मिली है, तो मुस्लिम महिला को भी सुरक्षा दी गई है। हिंदू व्यापारी खुश हैं, तो मुस्लिम व्यापारी को भी सुरक्षा दी गई है। सभी को सुरक्षा की गारंटी दी गई है। सुरक्षा के मुद्दे पर और सरकार की योजनाओं में कोई पक्षपात नहीं किया गया है।' 

मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं देने पर सीएम योगी ने कहा कि, 'समाजवादी पार्टी इसका ठेका ले ले, हर सीट पर टिकट दे दे, कौन रोक रहा है उन्हें। चुनाव की केमेस्ट्री विश्वास पर आधारित होती है, लोगों के आवेदन पर आधारित होता है, जीत और हार के समीकरण पर तय होता है। यह मेरे कहने या मेरे देने से नहीं होता है।'

आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पंजाब चुनाव: सिद्धू को घर में ही पटखनी देने का प्लान, अकाली दल ने मजीठिया को बनाया हथियार

टीपू सुल्तान के नाम पर छिड़ा विवाद! BJP के विरोध पर बोले संजय राउत- ये सब इतिहासचार्य इतिहास बदलेंगे?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -