CM शिवराज के 'स्वास्थ्य आग्रह' करने पर कमलनाथ ने कही यह बात
CM शिवराज के 'स्वास्थ्य आग्रह' करने पर कमलनाथ ने कही यह बात
Share:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12:30 बजे से मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठेंगे। जी दरअसल यहाँ बैठकर वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना समीक्षा बैठक करने वाले हैं। अब उनके इसी आयोजन को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नौटंकी बताया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'जब भी प्रदेश के लोगों को सरकार की जरूरत पड़ती है, न्याय की आवश्यकता होती है, प्रदेश में विपरीत परिस्थितियां आती हैं, तो चुनौतियों का सामना करने की बजाय हमारे शिवराज जी मुद्दों से ध्यान मोड़ने के लिये उपवास - सत्याग्रह जैसे आयोजन करने लग जाते हैं।'

इसी के साथ उन्होंने CM शिवराज पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, 'इससे पहले जब मंदसौर के पीपलिया मंडी में किसानों के सीने पर गोलियां दागी गई, किसानों की मौत हुई, तब किसान मुख्यमंत्री को अपने पास पुकारता रहा, लेकिन हमारे शिवराज जी उनके पास जाने की बजाय भोपाल उपवास पर बैठ गए? आज जब प्रदेश के नागरिकों को संकट के इस दौर में सरकार व मुखिया की जरूरत है, आज लोगों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है, ग़रीबों को मुफ़्त इलाज की दरकार है, अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी है, अस्पतालों में बेड नहीं है, कई जिलो में वैक्सीन ख़त्म है, टेस्टिंग नहीं हो पा रही है, आवश्यक दवाइयों की कमी है, इलाज के नाम पर कालाबाज़ारी व लूट-खसोट का खेल जारी है, कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं, तब आवश्यक निर्णय लेने, जनता को न्याय दिलवाने व चुनौतियों का सामना करने की बजाय, मुद्दों से ध्यान मोड़ने के लिए शिवराज जी 24 घंटे के लिए मिंटो हाल में स्वास्थ्य आग्रह पर बैठ रहे हैं?'

कुछ रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान कई जिलों के प्रमुख व्यक्तियों से बात भी करेंगे। जी दरअसल यह कार्यक्रम शाम 6 बजे तक चलेगा और अगले दिन यानी 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे प्रदेश के धर्मगुरुओं से संवाद करेंगे। इस संवाद के लिए राजधानी के धर्मगुरुओं को कार्यस्थल पर आमंत्रित किया जा चुका है।

MP: इन लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, आए सख्त निर्देश

लाइब्रेरियन के पदों पर यहां निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने के बाद राजस्थान जेल से 16 कैदी फरार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -