कोविड मरीज का निःशुल्क उपचार करने से इंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: CM शिवराज सिंह चौहान
कोविड मरीज का निःशुल्क उपचार करने से इंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: CM शिवराज सिंह चौहान
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच सरकार तेजी से नए-नए कदम उठा रही है। आए दिन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन सभी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना नियंत्रण को लेकर रोजाना बैठक कर रहे हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रविवार देर शाम काेरोना की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान CM शिवराज ने सख्त निर्देश दिए। जी दरअसल यह बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास से वीसी के माध्यम से ली।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोना‍ नियंत्रण को लेकर चर्चा की। वही इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''सभी जिलों में सख्ती से कोरोना संक्रमण रोकने, अस्पतालों में कोरोना उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पोस्ट कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। पोस्ट कोविड दुष्प्रभाव होने पर, जो मरीज होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर्स में हैं, उन्हें इलाज की आवश्यकतानुसार अस्पतालों अथवा पोस्ट कोविड सेंटर्स में भर्ती किया जाए।'' इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड का इलाज करने से इनकार करने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत सम्बद्ध किया गया कोई भी निजी अस्पताल, उनके यहां बेड खाली होने पर, योजना के पात्र किसी कोविड मरीज का निःशुल्क उपचार करने से इंकार करे, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''

आगे उन्होंने यह भी कहा, ''कोविड के बाद होने वाले ब्लैक फंगस रोग के इलाज की भी नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है, मध्यप्रदेश में इसके इलाज के लिए 2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से हवाई जहाज से मंगाए जा रहे हैं।'' इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ''प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, परंतु हमें थोड़ी भी असावधानी नहीं बरतना है। हर व्यक्ति मास्क लगाए, एक दूसरे के बीच दूरी रखे, साथ ही कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करे। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क न लगाने, कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने आदि पर कार्रवाई की जा रही है।''

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

बालों में गजरा-कानों में झुमके पहनकर गौहर खान ने शेयर की सबसे खूबसूरत तस्वीर

'तारक मेहता...' शो से जुड़कर आराधना शर्मा ने शेयर किया अपना अनुभव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -