MP में बाढ़ देख बोले CM शिवराज- 'अपने जीवन में इतना खौफनाक मंजर पहले कभी नहीं देखा'
MP में बाढ़ देख बोले CM शिवराज- 'अपने जीवन में इतना खौफनाक मंजर पहले कभी नहीं देखा'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों हर तरफ खौफनाक मंजर नजर आ रहा है। बारिश और बाढ़ के चलते अब यहाँ के हालात बहुत ही खराब हो चुके हैं। ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतना खौफनाक मंजर पहले कभी नहीं देखा। हाल ही में राज्य में आई बाढ़ का अनुभव बताते हुए CM शिवराज ने कहा, 'गांवों में जाकर उन्होंने त्रासदी देखी। इस तरह का खौफनाक मंजर उन्होंने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा। बाढ़ की वजह से घर मलबों में बदल गए थे।' यह सभी बातें सीएम शिवराज ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहीं।

उन्होंने बैठक में कहा, 'बाढ़ की वजह से हजारों मकान पूरी तरह से ढेर हो गए। घरों का सामान भी बर्बाद हो गया। घर में रखा अनाज भी पानी में भीग गया। उनके जानवर तक पानी में बह गए। कई ऐसे भी परिवार हैं जिनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा दिया है।' इसके अलावा बैठक में CM ने यह भी कहा कि, 'प्राकृतिक आपदा की वजह से राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो गया है। बिजली के खंभे, सब स्टेशन टेली कम्युनिकेशन की व्यवस्था, पुल, सड़कें सब तबाह हो चुके हैं।' आगे CM ने यह भी कहा, 'बस इस बात का सुकून है कि समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।'

इस दौरान उन्होंने NDRF, SDFR, आर्मी, पुलिस और प्रशासन की टीमों को लोगों की मदद के लिए शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'सभी की कोशिशों का ही फल है कि बाढ़ की वजह से किसी की भी जान नहीं गई है। सरकार की पहली प्राथमिकता जिंदगियां बचाना थी। जिसमें सरकार सफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। बाढ़ के हालात से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें 11 विभाग के लोग शामिल हैं। पीड़ितों की मदद के लिए खाना पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। हालात सामान्य होने पर सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई की जाएगी।'

पाकिस्तानी एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ हादसा

तेलंगाना सरकार ने ‘दलित बंधु’ योजना के लिए जारी की 7.60 करोड़ की राशि

खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- पीएम नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -