जबलपुर: छात्रों के सामने बोले CM शिवराज- '7 दिनों तक नहीं सोया था'
जबलपुर: छात्रों के सामने बोले CM शिवराज- '7 दिनों तक नहीं सोया था'
Share:

भोपाल: बीते बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की। इस बातचीत में CM ने स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब दिया। CM शिवराज ने स्टूडेंट्स को बताया कि, ''कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में ऑक्सीजन की कमी के बीच वह 7 दिन तक सो नहीं सके थे।'' जी दरअसल इस दौरान एक स्टूडेंट ने CM से सवाल किया था कि, ''कोरोना काल में उनका लाइफस्टाइल कैसा था।''

इस सवाल के जवाब में शिवराज सिंह ने कहा, ''मैं उन 7 दिनों को आज भी भुला नहीं सका। राज्य में उन दिनो ऑक्सीजन भी भारी किल्लत हो गई थी। मैं 7 दिन तक सो नहीं सका। क्योंकि मैं बीमारों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में लगा हुआ था।'' इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को वर्ल्ड लेवल का बनाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, ''सिर्फ 15 से 45 साल की उम्र के लोग ही युवा नहीं होते। हर वो शख्स जिसके पैरों में गति होती है और सीने में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो वह युवा है। युवा वो है जिसके सपने बड़े हों और जिसके लिए असंभव शब्द के कोई मायने न हों।''

इसके अलावा उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, ''वह सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए काम करें। बड़ा सोचने से ही कु बड़ा हासिल होगा।'' आप सभी को बता दें कि बीते बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सबसे पहले सेंटर फॉर इनक्यूबेशन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के प्लेटिनल जुबली कार्यक्रम में शिरकत की।

पोस्टपोन हुआ कपिल शर्मा का शो, जानिए क्या है वजह?

यूपी में Delta Plus Variant के दो केस मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पाँव फूले

आज हो सकती हैं पीएम मोदी की नई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -