मेरा लक्ष्य है कि मेरी बहनों की आमदनी बढ़े, वह आत्मनिर्भर बने: CM शिवराज
मेरा लक्ष्य है कि मेरी बहनों की आमदनी बढ़े, वह आत्मनिर्भर बने: CM शिवराज
Share:

निवाड़ी: आज विधानसभा पृथ्वीपुर में जनसभा आयोजित है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरा गांव में पहुंचे. यहाँ पहुंचने के बाद उनका जनप्रतिनिधिगणों, BJP कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया है। वहीं स्वागत के बाद CM चौहान ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सिमरा में चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस दौरान उनके अलावा भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव और राज्य सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, डॉ प्रभुराम चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

वहीं यहाँ आयोजित जनसभा में CM शिवराज ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी वर्ग का ध्यान रखती है और बगैर किसी भेदभाव के सबके विकास पर ध्यान देती है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, जो सबके मान सम्मान की रक्षा में विश्वास करती है। राज्य की भाजपा सरकार पर सबसे पहला हक गरीबों और किसानों का है। हम सभी वर्ग का बगैर किसी भेदभाव के विकास करते हैं।' वहीं आगे उन्होंने कहा, 'प्रदेश में हर गरीब को अपनी छत मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जो रह गए हैं, उन्हें आवास प्लस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे सर्वे कार्य जारी है बच्चों को स्कूल में दिया जाने वाला भोजन अब बड़ी कंपनियां नहीं, बल्कि स्व सहायता समूह की मेरी बहनें बनाएंगी। मेरा लक्ष्य है कि मेरी बहनों की आमदनी बढ़े, वह आत्मनिर्भर बने।'

इसी के साथ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी यादव को इस क्षेत्र से जिताने की अपील करते हुए कहा- 'भाजपा सरकार ने पिछले डेढ़ दशकों के दौरान विकास के ही कार्य किए हैं। बीच में 15 माह के लिए कांग्रेस की सरकार आयी थी, तब उसने विकास कार्य ही बंद कर दिए थे। फिर से भाजपा सरकार बनने पर विकास और जनकल्याणकारी कार्य प्रारंभ हुए हैं। भाजपा इसी तरह लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी।'

इस कंटेस्टेंट के कारण 'बिग बॉस 15' के घर में बुलाना पड़ा डॉक्टर

'बिग बॉस' और 'रोडीज' का ख़िताब जीता चूका ये मशहूर स्टार आज ढाबे पर काट रहा है जिंदगी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे धोनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -