'निमाड़ के लोग बिकाऊ नहीं टिकाऊ हैं', खंडवा में बोले CM शिवराज
'निमाड़ के लोग बिकाऊ नहीं टिकाऊ हैं', खंडवा में बोले CM शिवराज
Share:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते सोमवार को खंडवा पहुंचे। जी दरअसल वह लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में पुनासा, खंडवा गए हुए हैं। यहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- 'कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं है। दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मप्र में कमलनाथ (Kamal nath) ही बचे हैं। राहुल बाबा ने तो पंजाब में अच्छी खासी चलती कैप्टन साहब की सरकार ही निपटा दी। दिग्गी राजा (Digvijaya Singh) कहते थे कि चुनाव काम से नहीं, मैनेजमेंट से जीते जाते हैं। मैनेजमेंट करने वाले दिग्गी प्रदेश का बंटाधार कर गए और कमलनाथ जी काम के नाम पर सदैव पैसे की कमी का रोना रोते रहे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से अपना घर संभलता नहीं और कोई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तो कहते हैं बिक गया। वे समझ लें कि ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ, जो निमाड़ के बेटे को खरीद सके। यहां के लोग बिकाऊ नहीं टिकाऊ हैं।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- 'हम सभी के प्रिय नेता नंदू भैया का संकल्प था कि निमाड़ के हर क्षेत्र में गांव-गांव तक पानी पहुंचे। हमारी बीजेपी सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है और हर खेतों तक पानी पहुंच रहा है। नल जल योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश के गांवों में पाइपलाइन और ट्रीटमेंट प्लांट से घर-घर तक पीने का शुद्व जल नलों से पहुंचाया जाएगा। मेरी बहनों और बेटियों को अब पानी भरने के लिए हैंडपंप तक नहीं जाना होगा, भाजपा की सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही है।'

वहीं आगे उन्होंने कहा, 'जब दिग्गी राजा मुख्यमंत्री थे तो उनसे स्थानीय लोगों ने मांग की पुनासा में लिफ्ट इरिगेशन की योजना स्वीकृत कर दो, तो दिग्गी राजा ने कहा था इंपॉसिबल। ये हो ही नहीं सकता, फालतू की बातें मत करो। उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। मेरे बहनों और भाइयों कांग्रेस और भाजपा की सोच में यही फ र्क है। आप जरा कल्पना करके देखो एक वो सरकार थी कांग्रेस की, जिसने वर्षों राज किया लेकिन किसानों को हमेशा धोखा ही दिया है। जब बाद में, मैं मुख्यमंत्री बना तो नंदू भैया मुझे पुनासा तब लेकर आए उसी जगह मैं आया, मैं आपका मुख्यमंत्री बना पुनासा लिफ्ट इरिगेशन योजना का शिलान्यास करके योजना पूरी करके जनता को समर्पित करके खेतों में पानी दिया।'

आपको बता दें कि यहाँ CM शिवराज ने खंडवा वाले श्री धूनी वाले दादाजी के श्री चरणों में प्रार्थना भी की और उस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है- 'भज लो दादाजी का नाम।।।भज लो हरिहर जी का नाम।।।खंडवा वाले श्री धूनी वाले दादाजी के श्री चरणों में प्रार्थना है कि आप सदैव हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।'

ट्रैफिक जाम को क्लियर करवाने के लिए बीच सड़क पर मोबइल से भाषण देते रहे CM शिवराज

MP में नए वायरस ने दी दस्तक, बढ़ी डॉक्टर्स की चिंता

उपचुनाव: कार्यकर्ता के घर CM शिवराज ने गुजारी रात, सुबह बालकनी में किया योगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -