विश्व हिन्दी सम्मेलन :  MP में हिन्दी की खातिर CM उतरे सड़क पर
विश्व हिन्दी सम्मेलन : MP में हिन्दी की खातिर CM उतरे सड़क पर
Share:

भोपाल। हिन्दी का जन-जन में प्रचार करने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सड़क पर उतरे। मंगलवार को उन्होंने न्यू मार्केट में सभा की और व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपनी दुकानों के बोर्ड हिन्दी में भी लिखें। अगले महीने भोपाल में देश-विदेश के विद्वान आने वाले हैं। उन्हें महसूस हो कि हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए यदि भोपाल में आयोजन हो रहा है, तो इसकी शुरुआत शहरवासियों ने भी कर दी है।

सीएम के आह्वान पर व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि एक सप्ताह में दुकानों के सारे बोर्ड हिन्दी में भी हो जाएंगे। गौरतलब है कि विश्व हिन्दी सम्मेलन भोपाल में आगामी 10 से 12 सितंबर के बीच होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को इस प्रतिष्ठापूर्ण सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा था कि विश्व हिन्दी सम्मेलन के मद्देनजर भोपाल में सभी सूचना-पट्ट और संकेतक हिन्दी में भी रहें इसके लिये जन अभियान चलाया जाए। इसमें मुख्यमंत्री स्वयं तथा जन-प्रतिनिधि व्यवसायियों से अनुरोध करें कि दुकानों तथा संस्थानों में साइन बोर्ड हिन्दी में रहें। यह अभियान 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा। साथ ही भोपाल शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित करने की मुहिम भी चलेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -