बिहार में आज से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम नितीश
बिहार में आज से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम नितीश
Share:

पटना: बिहार में आज मंगलवार से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। प्रथम चरण में 12 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों के अलावा सीएम नीतीश कुमार कुल 82 बसों को संवाद भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी मौजूद रहेंगी।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया है कि लोगों को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए बसों का शुभारंभ किया जा रहा है। इनमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न रास्तों पर किया जा रहा है। इन बसों का परिचालन आरंभ होने से राज्य के सभी 38 जिले से राजधानी की कनेक्टिविटी हो जाएगी। जिला व प्रखंड मुख्यालय से दिल्ली की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। पटना नगर बस सेवा एवं बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के अंतिम हफ्ते तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। 

बसों के परिचालन हेतु, 9 मीटर लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें और 12 मीटर लंबाई वाली 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स मॉडल पर प्राप्त की जा रही है। अभी तक 12 बसें निगम को प्राप्त हो चुकी हैं। इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना-मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर सेवा के विभिन्न रास्तों पर किया जाएगा। शेष बसें 15 मार्च तक प्राप्त हो जाएगी। 

बॉबी देओल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, बोले- 'कभी हार नहीं माननी चाहिए'

जानिए आज सोने की कीमतों में क्या हुआ बदलाव?

जल्द ही बिहार में होगा विकास, हटाया जाएगा विरासती कचरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -