12वीं के 98% रिजल्ट पर खुश हुए केजरीवाल, कहा- हमारी सरकार ने काफी सुधार किया
12वीं के 98% रिजल्ट पर खुश हुए केजरीवाल, कहा- हमारी सरकार ने काफी सुधार किया
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के 98 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर उन्हें बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के टीचर्स ने काफी मेहनत की. पिछले 5 वर्षों में ही आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने सरकारी स्कूलों में काफी सुधार किया है, जिसका नतीजा आज बच्चों के अच्छे परिणाम के रूप में दिख रहा है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास के 98 प्रतिशत और निजी स्कूल के 92 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. ऐसा पहली दफा हुआ है जब सरकारी स्कूल का परिणाम इतना अच्छा आया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, 'एक समय था जब कहा जाता था कि सरकारी स्कूल खराब होते हैं. आज बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया है कि हम किसी से कम नहीं है, बुद्धिमत्ता धन की मोहताज नहीं होती है.'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2016 से लगातार अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं. वही टीचर हैं, वही बच्चे हैं और वही अभिभावक हैं तो 5 साल में क्या बदल गया, सिर्फ दिल्ली की सरकार बदली है. यदि दिल्ली को बढ़ाना है तो सबसे अधिक निवेश शिक्षा के क्षेत्र में करना है. केजरीवाल ने  कहा कि, 'कल तक सरकारी स्कूल हीन भावना से जूझ रहे थे, किन्तु आज सरकारी स्कूल के रिजल्ट्स ने इस भावना खत्म कर दिया है. दिल्ली सरकार के स्कूल के बच्चे आज भारत की मुख्यधारा में आ गए हैं.'

ऑटो सेक्टर पर कोरोना की तगड़ी मार, दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई भारी गिरावट

बीड़ी बंडल पर कैंसर की फोटो, BMS बोली- वापस लिया जाए सचित्र चेतावनी छापने का आर्डर

20 लाख रुपए प्रति किलो बिकता है यह फंगस, खाने के फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -