रायसेन बस हादसा: सीएम कमलनाथ ने जताया दुःख, किया 4-4 लाख के मुआवज़े का ऐलान
रायसेन बस हादसा: सीएम कमलनाथ ने जताया दुःख, किया 4-4 लाख के मुआवज़े का ऐलान
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने रायसेन जिले में रीछन नदी में हुए बस हादसे पर दुख जाहिर किया है। सीएम कमलनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों को 4-4 लाख रुपये की सहायता दिए जाने का ऐलान किया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। इंदौर से छतरपुर जा रही यात्री बस बुधवार देर रात रायसेन जिले में रीछन नदी के पुल की रॉलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। 

इस हादसे में पांच मुसाफिरों की मौके पर ही मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस हादसे पर सीएम कमलनाथ ने दुख जाहिर किया है और हर मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सरकारी मदद दिए जाने का ऐलान किया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'रायसेन के पास यात्री बस के देर रात्रि रीछन नदी के पुल से नीचे गिरने की घटना बेहद दुखद। रात में ही जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारियों को राहत के सभी कार्य तत्परता से करने के निर्देश। घायल यात्रियों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये।'

इसके आगे कमलनाथ लिखते हैं कि प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल मौक़े पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कई लोगों की जान बचायी। इस दुखद घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना। कमलनाथ ने आगे कहा कि 'प्रशासन को इन परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश। इस दुखद घटना में प्रत्येक मृत व्यक्तियों के परिवारों के लिये 4-4 लाख रुपये की व घायलों के लिये हर संभव आर्थिक  सहायता प्रदान करने के निर्देश।'

पटना: सीएम नितीश ने झोपड़ियों पर चलवा दिए बुलडोज़र, भीषण बाढ़ के बीच बेघर हुए सैकड़ों लोग

हरियाणा विधानसभा चनाव: JJP ने जारी की चौथी लिस्ट, अपने दादा की सीट से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत

महाराष्ट्र चुनाव: RPI ने घोषित किए उम्मीदवार, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को भी दिया टिकट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -