सीएम गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के लिए खोले सरकारी खजाने के द्वार
सीएम गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के लिए खोले सरकारी खजाने के द्वार
Share:

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान के हेल्थ महकमे को बड़ी सौगातें दी. सीए गहलोत बुधवार को सीएम आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की. जिसमें उन्होने 828 करोड़ रुपये की लागत से तैयार भीलवाडा एवं भरतपुर मेडिकल कॉलेज भवन तथा बीकानेर, उदयपुर और कोटा के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के विस्तार से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

कांग्रेस को अगले साल जनवरी में मिल सकता है नया अध्यक्ष, तैयारी जारी  

सीएम ने बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से राजस्थान में दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में लागत बहुत ज्यादा आती है. इसे देखते हुए केन्द्रीय गवर्नमेंट राज्य को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए. CM ने बताया कि राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं उपलब्ध हों. उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से आग्रह किया कि वे जालौर तथा प्रतापगढ़ में विषम परिस्थितियों को देखते हुए तथा राजसमन्द में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के नियम में शिथिलता प्रदान कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दें.

कोरोना सेंटर में महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री स्पीच की मुख्य बिन्दु

1.CM गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में राजस्थान देश में आगे.
2.मृत्युदर, रिकवरी रेट, डबलिंग रेट सहित अन्य मानकों पर राजस्थान की स्थिति भारत के बड़े राज्यों एवं राष्ट्रीय औसत से बहुत अच्छा है. 
3.नॉन-कोविड रोगीयों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में मोबाइल ओपीडी वैन संचालित की गई. 
4.सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश में नई पॉलिसी लाई गई है. 
5.CM गहलोत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि वे इस घातक बीमारी के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनाएं.
6.एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता की जांच कराए केन्द्र-सीएम गहलोत
75 में से 15 मेडिकल कॉलेज मिले राजस्थान को
7.केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीसरे चरण में देश के पिछड़े शहरों में पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर योजना का क्रियानवन किया है.

यूपी: सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार के आयोजन करने पर होगी सख्त कार्यवाही

पश्चिम बंगाल गवर्नर जगदीप धनकर का बड़ा आरोप, कहा- राजभवन की जासूसी हो रही

यूपी: सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार के आयोजन करने पर होगी सख्त कार्यवाही

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -